December 24, 2024

शहीद जवान जगत राम कंवर का पार्थिव शरीर पहुँचा उनके गृह ग्राम, गांव में छाया मातम

0
IMG_20210405_212412

 संवाददाता : कामिनी साहू

राजनंदगांव|  छत्तीसगढ़ के बीजापुर मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ मे शहीद हुए जगत राम कवर की पार्थिव शरीर को गृह ग्राम आलीखुटा मे पूरे राजकीय सम्मान गार्ड  आँफ आनर के साथ हजारो की संख्या मे लोगो ने नम आँखो से दी अंतिम बिदाई।

https://youtu.be/O2RhomqdrBo

छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर के बीजापुर और सुकमा बार्डर जोनगुडा तर्रम मे पहले से घात और एंबुश लगाकर बैठे नकस्लियो ने पुलिस जवानो पर फायरिंग शुरू कर दी वही पुलिस ने मोर्चो सभाला और दोनो तरफ 4 घंटे तक फायरिंग होते रहे जिसमे 22 पुलिस जवान शहीद हो गये जिसमे एक जवान राजनांदगाव जिले के डोंगरगाव तहसील के ग्राम आलीखुटा का जगत राम कवर भी शहीद हुआ था| 

जिसके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम आलीखुटा लाया गया वही शहीद वीर जवान के शव को पुरे गांव मे देश भक्ति के नारे के साथ आस पास के गांव के लोगो की भीड उमडी और शहीद के अंतिम बिदाई मे शामिल हुए वही शहिद जवान जगत राम कंवर के अंतिम यात्रा मे छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मो अकबर ,खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ,डोंगरगाव विधायक दलेश्वर साहू ,डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ,मोहला मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी ,राजनांदगाव सांसद संतोष पांडे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित जिले के बडे जनप्रतिनिधि और राजनांदगाव के कलेक्टर एसपी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित ग्राम के सभी छोटे बडे शहिद वीर जवान जगत राम कंवर के अंतिम बिदाई मे शामिल होकर नम आँखो से श्रद्धांजलि अर्पित कि है वही पुलिस विभाग ने जवान को गार्ड आँफ आनर देकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी है।

आपको बता दें, शहीद वीर जवान जगत राम के बडे बेटा दुर्गेश कंवर के पिता का साया छीन जाने के बाद अब दो छोटे बहन और माँ को सभाने का जिम्मेदारी है और पुत्र दुर्गेश ने बताया की शहीद जवान ने अपने पुत्र को अच्छे से पढाई करने और देश के सम्मान मे काम करने और अपने परिवार को सभालने की बात कहे थे। वही शहीद के चाचा ने बताया की माँ बाप नही थे पर कम उम्र मे ही खेती का काम करके पढाई कर.फोर्स मे गया और शुरू से देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून था और सरल सजह व्यवहार के धनी थे

वही शहीद के पत्नी कुमारी बाई ने जब से पति की शहीद होने की खबर सुनी थी तब से रो रोकर बुरा हार.था वही छोटे मासूम दो लडकियां किरण ,संजना ,भी अपने रो रोकर बुला हाल था परिवार के साथ पूरा गांव के महिलाएं भी रोकर नम आँखो से और युवाओं ने भारत माता की जय और शहीद जवान जगत राम कंवर अमर रहे के नारे.गुंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed