शख्स ने तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन को पैर से दिया धक्का, वीडियो शेयर कर हर्ष गोयनका ने दिया ये रिएक्शन
देशभर में जहां एक तरफ तेजी से सभी को कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाई जा रही है, तो वहीं देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) तेजी से अपना प्रकोप दिखा रही है और संक्रमण के मामलों में बेहिसाब बढ़ोत्तरी हो रही है, लोगों को इस बात की चिंता है कि हालात कहीं फिर से पिछले साल जैसे ना हो जाए. इन सबके बीच बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के सामने डांस करने लगता है और वहीं जब गाड़ी उसके पास आती है तो वह उसे धक्का मारता है, जिससे रेलगाड़ी पीछे की तरफ वापस चली जाती है. इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद एक बात तय ये सारा कमाल एडिटिंग का है फिर भी लोग इसे काफी पंसद कर रहे हैं.
Why people are getting Covid even after 2nd dose of vaccine… pic.twitter.com/XkVeYBmTB6
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 2, 2021
वीडियो में आप देख सकते है कि एक हार्न मारते हुए तेजी से आगे बढ़ती जा रही है लेकिन तभी सामने से एक शख्स आता है और ट्रेन के आगे नाचना शुरू कर देता है. जैसे ही रेलगाड़ी शख्स के करीब आती है वह पैरों से धक्का मारकर पीछे की ओर धक्का मार देता है . इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग धड़ाधड़ इस पर कमेंट्स किए जा रहे हैं|
— 🇷 🇦 🇻 🇮 🇺 🇩 🇺 🇵 🇦 (@RAVIUDUPA) April 2, 2021
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने यह वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि क्यों लोग वैक्सीन के दूसरे डोज के बाद भी कोविड पॉजिटिव हो रहे हैं. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 41 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. लोग इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रह हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ये रजनीकांत की किस फिल्म का सीन है’. तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘वैक्सीन का अभी ट्रायल चल रहा है.’