बड़ी खबर: बीजापुर मुठभेड़ में लापता जवान का नक्सलियों ने किया अपहरण… नक्सली कमांडर ने SP को किया फोन!
बीजापुर: बीजापुर में हुए मुठभेड़ से सम्बंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं| आपको बता दें, सूत्रों से जनकारी मिली हैं की नक्सली कमांडर हिड़मा ने बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यम को फोन पर बताया है, कि जवान राजेश्वर उनके कब्जे में है हालांकि इस फोन काॅल की पुष्टि अधिकारिक पुष्टि नही की गई हैं|
आपको बता दें, तर्रेम मुठभेड़ में 22 जवानों का शव मिल चुका है लेकिन अब खबर आ रही है कि नक्सलियों ने जवान राजेश्वर कुमार मनहास को किडनैप कर लिया है।
कहीं न कहीं ये नक्सलियों की रणनीति है, ताकि फौरन हमला होने बचा जा सके ताकि जवान कब्जे में रहेगा तब तक नक्सलियों के बड़े नेताओ को सुरक्षित जगह जाने के लिए टाइम मिल जाएगा|