एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर को हुआ कोरोना, खुद को घर पर किया क्वारंटीन
मुंबई| बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही ये भी बताया है कि कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। भूमि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि आज उन्हें हल्के लक्षण हैं, लेकिन वो ठीक महसूस कर रही हूं। खुद को आइसोलेट कर लिया है। वो डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं।
अभिनेत्री ने आगे लिखा- ‘अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो आपके अनुरोध है कि तुरंत अपना टेस्ट कराएं।’