Braking: रायपुर एयरपोर्ट में आज से हर उड़ान पर देना होगा 500 रुपये का यूजर डेवलपमेंट फीस, जानिए क्या हैं, यूजर डेवलपमेंट फीस?
रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना से हवाई यात्रा करने पर 1 अप्रैल से प्रत्येक टिकट पर 500 रुपए यूजर डवलपमेंट फीस (यूडीएफ) देनी पड़ेगी। एयरपोर्ट के विकास के लिए अब केंद्र से फंड नहीं मिलेगा। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक यात्रियों से एकत्रित इस राशि का उपयोग एयरपोर्ट में विकास कार्यों व सुविधाएं बढ़ाने में किया जाएगा।माना एयरपोर्ट में आने वाले दिनों में यूडीएफ राशि से किस तरह का विकास कार्य किया जाएगा, इसका प्रोजेक्ट भी तैयार कर लिया गया है।
पहले चरण में 60 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का प्लान बनाया गया है। एयरलाइंस विशेषज्ञों के मुताबिक माना एयरपोर्ट में इस कवायद से प्राइवेटाइजेशन का रास्ता साफ हो चुका है। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए पार्किंग किराए में भी इजाफा कि या है।अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट में विकास कार्यों के लिए औद्योगिक संगठन, चैंबर ऑफ कॉमर्स, राज्य सरकार की एजेंसी, एयरपोर्ट सलाहकार समिति, एयरलाइंस कंपनी, ट्रैवल्स एजेंसी, एयरलाइंस कर्मचारी संगठन सहित अन्य संबंधित इकाइयों से स्वीकृति ली जाएगी। इन संगठनों की रजामंदी आवश्यक होगी।