December 23, 2024

अभिनेत्री किरण खेर को हुआ ब्लड कैंसर, मुंबई में चल रहा हैं इलाज

0
kiran kher

मुंबई।बॉलीवुड अभिनेत्री व अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर की तबियत काफी बिगड़ गई हैं| अभिनेता अनुपम खेर एक मेडिकल अपडेट साझा करते हुए कहा कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार का ब्लड कैंसर का पता चला है और वर्तमान में उनका ‘इलाज चल रहा है ‘।अनुपम खेर ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी और एक बयान जारी किया जो अनुपम और उनके बेटे सिकंदर की तरफ से था। अभिनेता ने खुलासा किया कि किरण की इस बीमारी का इलाज चल रहा है और ‘वह मजबूती से वापसी करेंगी।’

अनुपम ने स्टेटमेंट में लिखा, ‘अफवाहों के बीच मैं और सिकंदर आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि किरण को मल्टीपल मायलोमा, एक प्रकार के रक्त कैंसर का पता चला है। वर्तमान में उसका इलाज चल रहा है और हमें यकीन है कि वह बेहतर हो जाएंगी।’अनुपम ने कहा कि किरण डाक्टरों की देखरेख में है।

उन्होंने कहा, “हम बहुत धन्य हैं कि उनकी देखभाल और इलाज के लिए अच्छे डॉक्टरों की टीम है। वह हमेशा एक फाइटर रही हैं। इसलिए उसके पास इतने सारे लोग हैं जो उससे प्यार करते हैं। ”अनुपम खेर ने कहा, “वह ठीक होने के रास्ते में है और हम उनके समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हैं। अनुपम और सिकंदर” बता दें, किरण के कैंसर होने की खबर सामने आते ही फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed