December 23, 2024

सोमी अली ने सलमान खान से ब्रेकअप को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- मुझे धोखा दिया और…

0
salman girlfriend

मुंबई| बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान हाल ही में अपने रिलेशनशिप को लेकर फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान से इसलिए ब्रेकअप किया, क्योंकि सलमान खान ने उन्हें धोखा दिया था. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सोमी अली ने बताया कि उन्होंने कई बार सलमान खान को संगीता बिजलानी के साथ देखा है. साथ ही सोमी अली ने बताया कि सलमान और संगीता बिजलानी ने मेरी वजह से ब्रेकअप किया था. उस वक्त इस बात का एहसास करने के लिए मैं काफी छोटी थी. 

https://youtu.be/tDYJUi8W6Ls

सोमी अली ने सलमान खान और संगीता बिजलानी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं अकसर सलमान खान और संगीता बिजलानी को एक साथ उनके घर पर देखा करती थी. ये चीज मुझे बहुत परेशान करती थी. मैं सलमान खान से शादी करने के लिए परेशान थी. हमने करीब एक साल बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. उन्होंने मेरी वजह से ही ब्रेकअप किया. ये गलत था, लेकिन इस बात का एहसास करने के लिए मैं बहुत छोटी थी.” अपने ब्रेकअप का कारण बताते हुए सोमी अली ने कहा, “सलमान खान ने रिलेशनशिप के दौरान मुझे धोखा दिया था. इसलिए ही मैंने उनसे ब्रेकअप किया.”

https://youtu.be/T2z08BWOp8k

सोमी अली ने कहा कि उन्होंने सलमान खान के करीब आने के लिए ही बॉलीवुड में एंट्री की थी. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सोमी अली ने सलमान खान से जुड़े खुलासे किये हों. इससे पहले सोमी अली ने बताया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, उनके और सलमान खान के बीच आई थीं. उन्होंने बताया, “मैं और सलमान एक दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिता रहे थे लेकिन तभी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की शूटिंग शुरु हुई. इस फिल्म में सलमान खानऔर ऐश्वर्या राय  लीड रोल में थे. यह पहला मौका था जब सलमान खान, ऐश्वर्या राय से मिले और फिर इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा. जब फिल्म की शूटिंग खत्म हुई तब तक सलमान खान और ऐश्वर्या एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे और एक दूसरे को डेट कर रहे थे.” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed