Breaking: बहुचर्चित सोमानी अपहरणकांड का मास्टर माइंड पप्पू चौधरी गिरफ्तार
रायपुर| रायपुर के बहुचर्चित सोमानी अपहरणकांड का मास्टर माइंड पप्पू चौधरी अब पुलिस की गिरफ्त में है। बता दे, कि किडनैपिंग किंग चौधरी को गुजरात पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी पप्पू ने गुजरात के वापी जिला निवासी कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ रुपयो की फिरौती मांगी थी।
फिरौती की रकम डिलेवरी के दौरान पुलिस ने उसे धरदबोचा। आरोपी ने देश के अलग-अलग हिस्सों में कारोबारियों का अपहरण कर करोड़ो रुपये बतौर फ़िरौती मांगी है। फिलहाल रायपुर पुलिस पप्पू को गुजरात के वापी जाकर लेकर आएगी।