December 23, 2024

राजधानी के दो हीरा तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थे, 12 नग हीरा के साथ पुलिस ने धर दबोचा…. उनकी गाड़ी में लिखा मिला ‘ऑन डयूटी’… जाँच जारी

0
gariyabandh

संवाददाता : प्रतिक मिश्रा

गरियाबंध| छत्तीसगढ़ पुलिस के पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी के दिशा निर्देश एव पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा के मार्गदर्शन में जिला गरियाबंद क्षेत्र में अपराधो के रोकथाम एवं अपराधों पर नियंत्रण करने तथा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा जिला गरियाबंद के सभी थाना प्रभारियों को त्वरित एवं निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिससे जिला पुलिस बल द्वारा शराब , गांजा , हीरा एवं वन्य प्राणी के खाल के तस्करों को पकड़ने एवं इस तरह के गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु सतत  मुखबिर लगाकर अधिक से अधिक कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस बल को इस क्षेत्र में काफी सफलताएं भी प्राप्त हो रही है ।

इसी क्रम में आज थाना प्रभारी छुरा निरीक्षक संतोष भुआर्य को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति टाटा इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 से अवैध रूप से हीरा खनिज पत्थर लेकर गरियाबंद से छुरा की ओर आ रही है जिसकी सूचना थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।

सूचना पर गरियाबंद जिले पुलिस टीम का गठन कर सूचना की तस्दीकी एवं आरोपी की घेराबंदी करने शासकीय महाविद्यालय मेन रोड छुरा के पास पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताये सूचना की तस्दीकी हेतु नाकाबंदी किया जो कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये वाहन के आने पर रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा अपना नाम जितेन्द्र शर्मा तथा सैय्यद जिशान बताया, उनकी टाटा इण्डिका विस्टा कार की तलाशी ली गई । जामा तलाशी दौरान जितेन्द्र शर्मा के कब्जे से 07 नग एवं सैय्यद जिशान के कब्जे से 05 नग हीरा पत्थर कुल 12 नग , किमती 2.50.000 रूपये , 02 नग एण्ड्रायड मोबाईल व नगदी रकम 300 रूपयें एवं घटना में प्रयुक्त वाहन इण्डिका विस्टा कार क्रमांक एमपी 08 टी 9214 किमती 200000 जुमल किमती 4.60,300 रूपये समक्ष गवाहन के जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना छुरा आये एवं थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि0 4(21) माईनिंग एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।

आरोपी 01 , जितेन्द्र शर्मा 02. सैय्यद जिशान को वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार आरोपी :

* जितेन्द्र शर्मा पिता महेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर जिला रायपुर ( छ0ग0)

* सैय्यद जिशान पिता मुनाजिर हुसैन उग्र 31 वर्ष निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर जिला रायपुर (छ0ग0)

जप्त सम्पती : -12 नग हीरा , 1 नग टाटा इण्डिका विस्टा कार , 2 नग एण्ड्रायड मोबाईल . नकदी रकम 300 रूपयें कुल 4.60.300 / – रूपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed