VIDEO: डांस के दौरान टूटी राखी के ब्लाउज की डोर, उनके मुंह से निकल पड़ा…. देखें वीडियो
मुंबई| बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत जब से बिग बॉस 14 में नजर आई हैं, तब से किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जिम के बाहर से पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत के वीडियोज अक्सर वायरल होते दिखते हैं। वहीं हाल ही में उनके एक उप्स मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो:
इस वीडियो में राखी सावंत काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। वो परफॉर्मेंस के दौरान अपना ब्लाउज फट जाने पर डिजाइनर्स पर नाराजगी जाहिर करती दिख रही हैं। दरअसल, राखी सावंत के एक फैन क्लब ने उनका एक वीडियो साझा किया है कि, जिसमें राखी पिंक रंग का लहंगा-चोली पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो में राखी काफी परेशान दिख रही हैं। वो कहती हैं कि अभी तो एक झटका भी नहीं मारा, देखो मेरा ब्लाउज फट गया। कैसा डोरी बनाया है, अभी सेफ्टीपिन से काम चलाऊं, डांस मैं कैसे करूं सेफ्टीपिन पे? हम आर्टिस्ट स्टेज पर जाते हैं तो एकदम ठीक करके सबकुछ देना चाहिए ना?
फिर लोग हमें बोलते हैं कि हम कॉन्ट्रोवर्सी करते हैं। हम अपना ब्लाउज तुड़वाएंगे बताओ? मैं कहां जाऊं मेरा पूरा यूनिट इंतजार कर रहा है। ये आर्टिस्ट्स की ट्रैजडी है वहीं इस वीडियो में राखी के ब्लाउज को पीछे से एक महिला सुई लेकर सिलती दिखाई दे रही है। उनके आस-पास कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं राखी सावंत के गुस्से को देखकर सभी काफी डरे हुए दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये वीडियो उनकी होली परफॉर्मेंस की शूटिंग के सेट का है। जहां पर वो मोनालिसा जैसे कलाकारों के साथ परफॉर्म करती दिखाई देंगी।