छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन लगवाने में बुजुर्ग सबसे आगे
रायपुर| राज्य में लगभग 9 लाख 91 हजार से अधिक बुजुर्गांे एवं 45 से 59 आयु समूह के कोमार्बिड व्यक्तियों को कोविड 19 टीके का पहला डोज लगाया जा चुका है। राज्य में बुजुर्ग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वप्रेरणा से कोविड19 का टीका लगवा रहे हैं। वे समझ रहे हैं कि इसको लगाने से सभी को सुरक्षा मिलेगी।
राजनांदगांव जिले के विकासखंड छुईखदान के दरबान टोला की 101 साल की बुजुर्ग महिला श्रीमती सवाना बाई साहू को उनके बेटे ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पैलीमेटा लाकर टीका लगवाया। वैक्सीनेटर श्रीमती एकम साहू द्वारा उन्हे टीका लगाया गया।