HOLI 2021: भारत ही नहीं, बल्कि इन देशों में भी मनाते हैं होली जैसा त्योहार, देखें रंगीन तस्वीरें
भुपेश एक्सप्रेस डेस्क| होली के जैसे ही स्पेन में हर साल खेले जाने वाला त्योहार ला टोमैटीना, सिर्फ और सिर्फ टमाटरों की मजेदार होली. लोग एक दूसरे को टमाटर मारते हैं, खेलते हैं और बस त्योहार के रंग में रंग जाते हैं.
2
इटली में रेडिका त्योहार फरवरी के महीने में एक सप्ताह तक मनाया जाता है. लकड़ियों के ढेर चौराहों पर जलाए जाते हैं. लोगअग्नि की परिक्रमा करके आतिशबाजी करते हैं, गुलाल भी लगाते हैं. रोम में इसे सेंटरनेविया कहते हैं.
3
बेल्जियम की होली भारत जैसी ही होती है. यहां इसे मूर्ख दिवस के रूप में मनाते हैं. यहां पुराने जूतों की होलिका जलाई जाती है.
4
पोलैंड में होली की तरह ही ‘अर्सीना’ नाम का त्योहार मनाया जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे पर रंग डालते हैं और दुश्मनी भूलकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं.
5
गाने और डांस के साथ रंगों में डूबे हुए लोग अमेरिका के टेक्सास में कलरजाम के नाम से एक त्योहार मनाते हैं. यह बिल्कुल होली जैसा ही होता है.