December 23, 2024

VIDEO: सीएम बघेल ने रमन सिंह पर साधा निशाना, कहा- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उनकी पार्टी में उनकी दुर्दशा है…

0
IMG_20210327_174748

रायपुर। तिरुपति बालाजी के दर्शन कर मुख्यमंत्री बघेल रायपुर लौटे। रायपुर एयरपोर्ट पर असम में आज हो रहे मतदान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान में कहा- हमारे पूरे साथी असम में काम कर रहे हैं जो रुझान मिल रहे हैं निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/11FA0_tP5fY

बांग्लादेश के लिए नरेंद्र मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार, कहा-यह सबसे तेज गेंदबाज है, सबसे तेज फेंकते हैं विदेश में जाकर इस प्रकार की बातें कहना हास्यास्पद है।

रमन सिंह पर पलटवार, कहा: यह अंग्रेजो के मानने वाले लोग हैं, सांप्रदायिकता फैलाना इनका काम है। असम में जब सरकार है बीजेपी की तो आपको यह बताना चाहिए कि आपने 5 साल में किया क्या है? केवल अजमल का भय दिखा रहे हैं… जब रमन सिंह डिब्रूगढ़ गए थे तब मैं भी वहीं था बेचारे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उनकी पार्टी में उनकी दुर्दशा है… मैं उनकी क्या बात करूं!

https://youtu.be/11FA0_tP5fY

एयर इंडिया को लेकर सेंट्रल सिविल एवियशन मिनिस्टर के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलटवार, कहा- बेचने के अलावा इनको आता क्या है?ओने पौने दाम में केवल बेच रहे हैं।

नक्सलियों के द्वारा कार्बन कोटिंग का प्रयोग किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हम लोग लगातार नजर रख रहे हैं, वह लगातार घिरते जा रहे हैं बौखलाहट दिखाई दे रही है।

होली को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- कोविड-19 का समय है घर में होली खेले हम अगले साल भी होली मना सकते हैं सार्वजनिक रूप से होली ना खेले थोड़ा सा बचाओ जरूरी है। रायपुर दुर्ग बेमेतरा में कोविड-19 के आंकड़ों में लगातार वृद्धि होने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मुख्य सचिव लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी हम करेंगे प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

https://youtu.be/11FA0_tP5fY

मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को उत्तर प्रदेश का सचिव बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ का कद लगातार बढ़ रहा है। असम में भी यहां के नेताओं ने काफी मेहनत की है। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में उनका योगदान रहा है उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी उनका योगदान सामने आएगा।

https://youtu.be/11FA0_tP5fY

मनरेगा में 100 दिन के रोजगार देने में देश के 5 राज्यों में शामिल होने पर मुख्यमंत्री* भूपेश बघेल का बयान बहुत अच्छा काम किया है पंचायत विभाग ने सभी को बधाई देता हूं। राहुल गांधी के द्वारा r.s.s. में महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने समर्थन किया हैं। उन्होंने कहा- महिला विरोधी मानसिकता है, आर एस एस की उसी को लेकर राहुल गांधी ने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed