बड़ी खबर: राजधानी में मास्क चेकिंग करने वाली निगम की महिलाओं से आधा दर्जन युवकों ने की हाथापाई, मौके पर पहुँची पुलिस
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार आपराधिक मामले और कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते आपराधिक मामलों पर पुलिस अंकुश लगाने में जुटी है लेकिन आरोपियों में कानून का भय नजर नहीं आता!
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी में मास्क न लगाने वालों से 500 रुपए तक का जुर्माना लिया जा रहा है। तो वहीं लोग मास्क न लगाकर कोरोना जैसे गंभीर वैश्विक बीमारी को दावत दे रहे हैं। रायपुर स्थित भांटागांव चौक से एक बड़ी खबर आ रही है। बता दें, चौक पर महिलाओं से हाथापाई हुई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक मास्क चेकिंग करने वाली निगम की महिलाओं से आधा दर्जन युवकों ने हाथापाई की हैं। वहीं स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ हैं। इस मामले के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हैं। दरअसल, मास्क चेकिंग के दौरान एक युवती से हाथापाई हुआ है।