December 23, 2024

हैरतअंगेज मामला: इस शख्स को बाप बनने का चढ़ा ऐसा शौक… की साल के भीतर ही बना 23 बच्चो का पिता

0
download

ऑस्ट्रेलिया। आपने जिंदगी मे हर चीज का जुनून देखा होगा लेकिन अधिक बच्चे पैदा करने का जुनून काही नहीं देखा होगा तो चलिये बताते है,आपको ऐसे शख्स के बारे मे जो 1 साल के अंदर ही 23 बच्चो का पिता बन गया|

बता दे एक युवक एक ही साल में 23 बच्चों का जैविक पिता बन गया. असल में शुरू-शुरू में उसने शौकिया स्पर्म डोनेट किया, लेकिन बाद में उसने इसे फुल टाइम जॉब बना लिया.

अब युवक की इस हरकत की जांच शुरू हो गई है। ये मामला ऑस्ट्रेलिया का है. एलन फान नाम का शख्स देश में स्पर्म डोनेट करने के लिए काफी चर्चित हो चुका है. युवक का कहना है कि महिलाएं उसकी नस्ल और स्पर्म के हेल्दी होने की वजह से उसे पसंद करती हैं ।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में रहने वाले 40 साल के एलन की अब जांच की जा रही है. कुछ फर्टिलिटी क्लिनिक ने ही एलन के बारे में शिकायत की थी. एलन पर आरोप है कि उसने वैध क्लिनिक से इतर स्पर्म डोनेट किए और तय सीमा से अधिक बच्चे पैदा किए ।

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के कानून के तहत एक पुरुष सिर्फ 10 ‘फैमिली’ क्रिएट कर सकता है,वहीं, एलन का कहना है कि महिलाओं को मना करना उसके लिए काफी मुश्किल भरा काम है|इसी वजह से उन्होंने एक दिन में तीन महिलाओं को स्पर्म डोनेट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed