December 23, 2024

VIDEO: इस शख्स ने धधकते लावे पर पकाकर खाया खाना, लोग बोले- ‘इसे कहते हैं पहले पेट पूजा बाद में काम दूजा’

0
iceland

आइसलैंड (Iceland) की राजधानी रेक्यावीक (Reykjavik) के नजदीक स्थित Fagradalsfjall ज्वालामुखी (Fagradalsfjall volcano) में बीते हफ्ते अचानक विस्फोट हो गया. सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी की कई तस्वीरें और वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं. लेकिन एक वीडियो बड़ी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग बहते हुए लावे पर खाना बनाते दिख रहे हैं. जिसके बाद इस वीडियो की जमकर चर्चा होने लगी.

सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो ईरिकुर हिलमार्रसन नामक शख्स ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग ने मजेदार ढंग से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई. धधकते लावा पर खाने बनाने वाले शख्स को देख एक यूजर ने कहा कि इसे कहते हैं पहले पेट पूजा बाद में काम दूजा. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि वाकई इस वीडियो को देखने के बाद मजा आ गया. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग तरीके के कमेंट किए-

यहां देखिए वीडियो

लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

https://twitter.com/AnmolKu91720352/status/1374961834118160387?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1374961834118160387%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4B6E0A496E0A58DE0A4B8-E0A4A8E0A587-E0A4A7E0A4A7E0A495E0A4A4E0A587-E0A4B2E0A4BEE0A4B5E0A587-E0A4AAE0A4B0-E0A4AAE0A495E0A4BEE0A495%2F

वीडियो देख हैरत में पड़े लोग

इंटरनेट की दुनिया में धूम मचा रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लावा के ऊपर एक पैन रखा गया है. जिसके बाद उसमें अंडे तोड़कर डाल दिए जाते है. वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘आइसलैंड में 2021 में धधकते ज्वालामुखी पर बेकन और अंडे बनाते हुए.’ ज्वालामुखी के फटने के बाद का नजारा देखने के लिए हजारों लोग यहां आ रहे हैं.

इसी बीच वैज्ञानिकों की टीम भी यहां पहुंची, जो कि ज्वालामुखी पर रिसर्च करने का काम कर रही है. इसी दौरान उन्हें लगी भूख लगी तो उन्होंने ये अपना पेट भरने का ये अनोखा तरीका ढूंढा, जिसे देखकर सब शॉक्ड हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिक अपने साथ बन और चिकेन सॉसेज भी लाए थे, उन्होंने बन और सॉसेज को गर्म लावे पर ही कर लिया. उन्होंने एक तरह से उसे वहीं ग्रिल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed