छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, मिले 2665 नए पॉजिटिव मरीज… 22 मरीजों की मौत
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर 2665 नए मामले सामने आए हैं। वही 570 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे साथ ही 22 लोगों की मौत होने की पुष्टि भी हुई है।
शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार दुर्ग में 998, राजनांदगांव में 178, रायपुर में 689, बिलासपुर में बेमेतरा में 97 मरीज सामने आए हैं|