Breaking: नक्सलियों ने जिला पंचायत सदस्य को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, खाना खाकर परिवार वालों के साथ घर के आंगन में बैठे थे, तभी…..
बीजापुर| सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर उनके नापाक इरादों को नेस्तनाबूद कर रही हैं लेकिन बार-बार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहें हैं’| तजा मामला मिरतुर का हैं जहाँ के जिला पंचायत सदस्य बुधराम कश्यप को नक्सली ने गोली मारकर हत्या कर दी हैं|
बता दें, मृतक बुधराम कश्यप खाना खाकर परिवार वालों के साथ घर के आंगन में बैठे थे तभी नक्सलियों ने गोली मारी और धारधार हथियार से हमला किया| फिलहाल घटनास्थल के लिए पुलिस बल रवाना हो चुकी हैं| उक्त मामले की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की हैं|