पक्षियों को भोजन खिला रहा था शख्स, तभी ‘समुद्री शेर’ ने किया ऐसा हमला, 1 करोड़ बार देखा गया वीडियो
भूपेश एक्सप्रेस| सोशल मीडिया पर आए दिन पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. हम सभी जानते हैं कि जानवरों का मुख्य लक्ष्य होता है अपना पेट भरना. जिसके लिए इन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है. इसी जद्दोजहद के बीच कुछ पल मजेदार बन जाते हैं. जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि भूख लगने पर कोई कुछ भी कर सकता है. 1.35 सेकेंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है. वीडियो में एक शख्स समुद्र के बीचोंबीच बोट पर सैर कर रहा था और पक्षियों को मछली खिला रहा होता है, तभी अचानक से एक खतरनाक जानवर समुद्र से निकला और बोट पर हमला कर देता है.
ये देखिए वीडियो
https://twitter.com/TomBoadle/status/1372614686496190475?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1372614686496190475%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4AAE0A495E0A58DE0A4B7E0A4BFE0A4AFE0A58BE0A482-E0A495E0A58B-E0A4ADE0A58BE0A49CE0A4A8-E0A496E0A4BFE0A4B2E0A4BE-E0A4B0E0A4B9E0A4BE%2F
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह एक ‘समुद्री शेर’ (sea lion) अचानक बोट पर हमला कर देता है और पक्षियों के लिए रखी मछलियों को अपना शिकार बना लेता है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर @TomBoadle ने शेयर किया है. लोग इस खतरनाक जानवर को देखकर काफी हैरान हैं. जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो को अबतक करीब 1 करोड़ बार देखा जा चुका है. वहीं, कुछ लोग इस वीडियो को देखने के बाद मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.