शेफाली जरीवाला ने कभी समुद्र में लगाई डुबकी तो कभी क्रूज पर किया एंजॉय, तस्वीरें वायरल
मुंबई| बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस’ की कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला इन दिनों मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. वहां रहकर भी शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आ रही हैं और लगातार अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं.
उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह समुद्र में डुबकी लगाए तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो में शेफाली जरीवाला लहरों के अंदर भी एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 31 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है.
शेफाली जरीवाला के इस वीडियो में उनका अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है. वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस मालदीव में फुल एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस के इस वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
इसके अलावा शेफाली जरीवाला ने मालदीव से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. अपनी कुछ तस्वीरों में शेफाली जरीवाला मोनोकिनी पहने क्रूज पर एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. ब्लैक गॉगल्स के साथ कांटा लगा गर्ल का स्टाइल भी कमाल का लग रहा है. इससे इतर कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति पराग त्यागी के साथ नजर आ रही हैं.