December 23, 2024

भीड़ ने की ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई, बड़ी मुश्किल से बची जान… वीडियो वायरल

0
trafic po;lice

मैसूर| देश में आज कल मॉब लिंचिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. कई बार आक्रोशित भीड़ ने ऐसी पिटाई की, जिसमें मौत तक हो गई. मॉब लिंचिंग की हर जगह नींदा भी होती है. इसी कड़ी में मॉब लिंचिंग की एक और घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भीड़ ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. बेचारा पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा. तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, घटना कर्नाटक के मैसूर की है. यहां बेकाबू भीड़ ने एक ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि हाल ही में 47 साल के एक इंजीनियर की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इंजीनियर की मौत का जिम्मेदार लोग पुलिस वालों को बता रहे हैं. इस घटना के खिलाफ लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन करने लगे. भीड़ को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचा. लेकिन, भीड़ का गुस्सा उसी पुलिसकर्मी पर फूट पड़ा. लोगों ने पुलिसकर्मी पर जमकर लात घूंसे बरसाए. काफी देर तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला. लेकिन, पुलिसकर्मी किसी तरह वहां से भागने में कामयाब रहा. वहीं, भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस उपायुक्त प्रकाश गौड़ा खुद मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया. 

तो सबसे पहले आप इस वीडियो को देखें…

सोशल मीडिाय पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को ‘Deepak Bopanna’ने शेयर किया. वीडियो शेयर होते ही वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को डेढ़ हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग लगातार इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ लोग भीड़ की जमकर निंदा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed