शराब पीने नही मिला पैसा तो, शराबी ने चुराया 2 भैंस… पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा
संवाददाता : प्रतिक मिश्रा
गरियाबंद| मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत ग्राम घुटकूनवापारा का है जहां के पीड़ित कुमलेश जगत के द्वारा 2 भैंस को अज्ञात चोर द्वारा चोरी की रिपोर्ट की गई थी| मामले को सिटी कोतवाली गरियाबंद में अपराध क्रमांक 99/2021 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।
घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दिया गया जिसके बाद टीम गठित कर पतासाजी शुरू कर दी गई| पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर गांव के ही टकेश्वर यादव(आरोपी) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए, चुराए हुए भैंस को जंगल मे तालाब के पास बांध कर रखना बताया| तत्पश्चात गवाहों को साथ 2 भैंस को बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी: टकेश्वर यादव पिता स्व० संतोष यादव उम्र 27 साल निवासी घुटकूनवापारा थाना व जिला गरियाबंद