December 24, 2024

बड़ी खबर: 8 लाख के इनामी पुरुष माओवादी समेत 1 महिला माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

0
naksali

बीजापुर| बीजापुर में 8 लाख के इनामी पुरुष माओवादी समेत 1 महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया हैं|  बता दें, एएसपी पंकज शुक्ला और डीएसपी आशीष कुंजाम के समक्ष सीआरसी कंपनी नंबर 3 के प्लाटून नंबर 1 का सेक्शन कमांडर माओवादी डोडी वेल्ला उर्फ सुरेश और महिला माओवादी सुदरी मोडियम केंद्रीय कमेटी के CCM भूपति उर्फ सोनू के दलम ने आत्मसमर्पण किया हैं|

आपको बता दे, दोनों माओवादी विचारधारा और जीवनशैली से त्रस्त होकर किया आत्मसमर्पण किये हैं| पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित दोनों माओवादियों को 10-10 हज़ार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि दी गयी हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed