December 23, 2024

Viral News: 55 साल के DSP ने 19 साल की महिला कांस्टेबल से रचाई शादी, खूब चर्चा में दोनों की लव स्टोरी

0
pakistaan

पकिस्तान| कहते हैं प्यार कब, किससे और कहां हो जाए ये कोई नहीं जानता. प्यार ना तो मजहब देखता है और ना ही उम्र…देखता है तो केवल प्यार. पाकिस्तान में लव स्टोरी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसकी कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उसकी आलोचना भी कर रहे हैं. क्योंकि, इस प्रेम कहानी में उम्र का बड़ा फासला है. तो अब आपको ज्यादा इंतजार नहीं करवाते हैं और इस प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है.

पाकिस्तान के पंजाब में 55 साल के डीएसपी साबिर चट्ठा ने 19 साल की महिला कांस्टेबल इकरा से शादी रचाई है. बताया जा रहा है कि इकरा सोहावा की रहने वाली है. लेकिन, दोनों के बीच उम्र का इतना बड़ा गैप है कि लोग हैरान रह गए हैं और इस शादी की चर्चा हर ओर होने लगी है.

https://youtu.be/vPE7zp5pSug

रिपोर्ट के अनुसार, सोहवा ने जब पुलिस फोर्स ज्वाइन किया उसी वक्त साबिर को उनसे मोहब्बत हो गई थी. दोनों काफी नजदीक आए और अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. लेकिन, इस शादी से जहां कुछ लोग काफी खुश हैं तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान में ही इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं. जबकि कुछ का कहना है कि इसमें गलत ही क्या है? फिलहाल, इस शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed