गाना सुनने पर यूनिवर्सिटी ने दो छात्रों पर ठोका जुर्माना, नोटिस में लिखी अंग्रेजी देख छूटी हंसी
पाकिस्तान| पाकिस्तान सच में अजब देश है, यहां कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. इन दिनों पाकिस्तान अलग ही वजह से चर्चा में है. पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने दो स्टूडेंट्स पर इसलिए 5000 रुपए का जुर्माना लगा दिया है, क्योंकि वो म्यूजिक सुन रहे थे. इतना ही नहीं जुर्माने के आधिकारिक नोटिस में जिस तरह की अंग्रेजी लिखी गई है, उसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मजे लिए जा रहे हैं.
इस खबर के वायरल होने के बाद एक ट्विटर यूजर ने पूछा है कि इस तरह के प्रशासकों पर जुर्माना कौन लगाएगा? जिन दो छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है वे गोमाल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में पढ़ते हैं. ICIT डिपार्टमेंट के चेयरमैन जियाउद्दीन के मुताबिक ‘ये दोनों छात्र जिस वक्त ब्लूटूथ स्पीकर से म्यूजिक सुन रहे थे उस वक्त अन्य क्लासेज चल रही थीं. जिससे पढ़ाई में खलल पड़ रहा था.”
यहां देखिए लोगों के रिएक्शन
https://twitter.com/ImAmirXaman/status/1373083771587661825?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1373083771587661825%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4AEE0A58DE0A4AFE0A582E0A49CE0A4BFE0A495-E0A4B8E0A581E0A4A8E0A4A8E0A587-E0A4AAE0A4B0-E0A4AAE0A4BEE0A495E0A4BFE0A4B8E0A58DE0A4A4%2F
लोगों ने जमकर लिए मजे
Dr Sb doesn't know how to spell "listening"
— Waqar Ahmad (@ArchWaqar) March 20, 2021
नोटिसी में लिखी है गलत अंग्रेजी
https://twitter.com/Muqadas86/status/1373151935084171266?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1373151935084171266%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4AEE0A58DE0A4AFE0A582E0A49CE0A4BFE0A495-E0A4B8E0A581E0A4A8E0A4A8E0A587-E0A4AAE0A4B0-E0A4AAE0A4BEE0A495E0A4BFE0A4B8E0A58DE0A4A4%2F
डिपार्टमेंट के चेयरमैन ने ये भी कहा कि दोनों छात्रों को कई बार म्यूजिक बंद करने के लिए कहा गया, लेकिन वो नहीं माने. तब जाकर उनका ब्लूटूथ स्पीकर भी जब्त कर लिया गया. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ) इफ्तिखार अहमद ने कहा कि अगर कोई दूसरों को परेशान किए बिन म्यूजिक सुनता है तो उससे यूनिवर्सिटी को कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन यूनिवर्सिटी में स्मोकिंग, ड्रग्स और राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध है.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते यूनिवर्सिटी ऑफ लाहौर की ओर से एक छात्र और छात्रा को निष्कासित करने के फैसले की भी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई थी. यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें देखा जा सकता था कि एक छात्रा एक छात्र को प्रपोज कर रही है. सोशल मीडिया पर तो छात्रा को खूब तारीफ मिली लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बदले की कार्रवाई करते हुए छात्र-छात्रा को निष्कासित कर दिया था.