December 23, 2024

रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया ने क्यों कर दी उनकी पिटाई, वीडियो हुआ वाॅयरल

0
ritesh with wife

मुंबई| रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया का एक वीडियो खूब वाॅयरल हो रहा है…. इस वीडियो को जेनेलिया ने खुद वाॅयरल किया है जिसमें वे रितेश की पिटाई कर रही हैं और इसके पीछे कारण यह है कि रितेश ने शादीशुदा होने के बावजूद एक अभिनेत्री का हाथ चूम लिया…जिससे खफा होकर जेेनेलिया ने रितेश को पीट दिया। 

रितेश देशमुख और उनकी वाइफ जेनेलिया देशमुख बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में गिने जाते हैं। दोनों के मजेदार वीडियोज फैन्स को खूब पसंद आते हैं। जेनेलिया ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रितेश प्रीति को हग और हाथों पर किस करते दिख रहे हैं और जेनेलिया के एक्प्रेशंस मजेदार हैं।

https://youtu.be/HCgMydFg8iQ

यह वीडियो 2019 में हुए एक अवॉर्ड शो का है। इसमें रितेश प्रीति जिंटा को देखकर ग्रीट करते हैं और उनके हाथों को किस करते हैं। पीछे जेनेलिया खड़ी दिखाई दे रही हैं। उनके एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। इस वीडियो में बाद में एक पोर्शन ऐड किया है और इंस्टा पर पोस्ट करके कैप्शन दिया है, जानना चाहते हैं कि बाद में क्या हुआ?

https://youtu.be/SjNJmK-xTE4

मस्ती में ऐड किए गए इस पोर्शन में जेनेलिया रितेश को पीटती दिख रही हैं गाना बज रहा है क्या किया क्या किया क्या? रितेश हाथ जोड़कर बोलते दिख रहे हैं, तेरा नाम लिया तुझे याद किया। जेनेलिया के हाथ में इस वक्त चोट है। वह स्केटिंग करते वक्त गिर गई थीं। जेनेलिया ने अपना वीडियो भी डाला था और लिखा था कि वह बच्चों को कंपनी देना चाहती थीं तो स्केटिंग सीखने का फैसला लिया और यह हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed