December 24, 2024

अजब गजब: इस देश में अधिक बच्चे पैदा करने पर मिलता है गोल्ड मेडल, साथ ही सरकारी भत्ते भी

0
gold

कज़ाखस्तान| कही अधिक जनसंख्या परेशानी बनी है,तो कही कम जनसंख्या।कम जनसंख्या से परेशान इस देश मे ज़्यादा बच्चे पैदा करने वाले नागरिकों को अर्थिक प्रोत्साहन देती है। यह सुनकर आपको हैरानी हो रही होगी, लेकिन यह सच है।ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ सात से अधिक बच्चे पैदा करने पर माँ को गोल्ड मेडल दिया जाता है।महिलाएं इससे सरकारी लाभ भी उठाते है|

कज़ाखस्तान देश मे जन्म दर बढ़ाने वाली माताओं को ‘हीरो मदर्स’ मेडल दिया जाता है दरअसल, हम कज़ाखस्तान में बड़े परिवारों को बढ़ावा दिया जा रहा है।यहाँ की सरकार चाहती है कि परिवार में ज़्यादा बच्चे हों। ऐसे में देश की जन्म दर बढ़ाने वाली माताओं को ‘हीरो मदर्स’ मेडल दिया जाता है।अगर परिवार में छह बच्चे हैं, तो माँ को सिल्वर मेडल दिया जाता है, जबकि सात या उससे अधिक बच्चे पैदा करने वाली माँ को गोल्ड मेडल दिया जाता है।कज़ाखस्तान की रहने वाली रौशन कोजोमकुलोवा 10 बच्चों की माँ हैं, इसलिए उनके पास सिल्वर और गोल्ड, दोनों मेडल हैं।

सरकारी भत्ते का उठाती है लाभ

इस देश की महिलाओं को उपलब्धि पर नाज है। उनके घर में आठ लड़कियाँ और दो लड़के हैं।बता दें कि गोल्ड मेडल मिलने के बाद वह उम्र भर सरकारी भत्ते की हक़दार हैं।वहीं, बक्तीगुल हलाइकबेवा के छह बच्चे हैं। इसके लिए उन्हें सिल्वर मेडल मिला है और हर महीने सरकारी भत्ता मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed