December 24, 2024

वादा पूरा नही करेगी सरकार, तो होगा जंगी आंदोलन : सोहन पोटाई

0
a1

धमतरी| सर्व आदिवासी समाज के नये प्रदेश कार्यकारिणी का मनोयन होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई सहित बीएस रावटे,नवल सिंह मंडावी,फुलसिंग नेताम, कविता साय,सुभाष परते सभी पदाधिकारी धमतरी पहुंचे,जहां सभी पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया।

सोहन पोटाई दोपहर करीब 1 बजे अंबेडकर चैक पहंुचे जहां उन्होने डाॅ.भीम राव अंबेडकर जी का माल्र्यापण किया। बाद इसके आदिवासी युवा प्रभाग व्दारा उनके स्वागत में बाईक रैली निकाली गई।

बाईक रैली रत्नाबांधा चैक,मकई चैक से सदरबाजार होते हुए गोंडवाना भवन पहंुची। गोंडवाना भवन में सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों ने आदिदेव बुढादेव की पूजा अर्चना किया। इस दौरान आदिवासी समाज ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष सोहन पोटाई ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि घर में जिस तरह परिवार की परिवरिश किया जाता है उसी तरह समाज के हर एक व्यक्ति समाज की सेवा करें। समाज को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नए पदाधिकारियों की है।

संगठन को मजबूत करने के लिए वे हर कोशिश कर रहे है।उन्होने कहा कि आरंग में समाज के बहु बेटियों पर अत्याचार हुआ लेकिन दोषियों पर एफआईआर करने के बजाए आदिवासी समाज पर जुल्म किया जा रहा है ये सरकार की संरक्षण के कारण हो रहा है जिसे समाज कतई बर्दास्त नही करेगा। राज्य सरकार पेशा कानून,सामुदायिक वन अधिकार पटटा,फर्जी नक्सली के नाम पर प्रताड़ित मुददे पर जो वायदे किए थे आज उसे पूरा नही कर रही है।

अगर समय रहते आदिवासियों के मुददो पर सरकार सचेत नही होती है तो प्रदेश में जंगी आंदोलन समाज करेगी। माओवादी से बातचीत की संभावना पर पत्रकारों व्दारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि बातचीत के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही है गोली बारूद से समस्या का हल नही हो सकता है।

उन्होने कहा कि बस्तर में आदिवासी दो पाटन के बीच पीस रहे है सरकार को इसका हल निकालना चाहिए। महिला प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष कविता साय ने कहा कि एकता में ही ताकत है हमें एक होना होगा। हम मुख्यधारा में आ गए है इसके साथ हमें समाज में अनुशासन भी लाना होगा। समाज एक परिवार है और परिवार की तरह एक दूसरे को लेकर चलना होगा तभी सशक्त समाज का निर्माण संभव होगा।

युवा प्रभाग के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष पर्ते ने कहा कि समाज है तो हम है समाज ही सर्वोपरि है जिस तरह से समाज आगे बढ़ रहा है उससे वह दिन दूर नही होगा जब प्रदेश में आदिवासियों का स्वर्णिम दिन आएगा। समाज जो दायित्व देगा उसे नए पदाधिकारी सहर्ष पूरा करेगें। जिन अधिकारों से हम वंचित है उन अधिकारों के लिए संघर्ष करेंगें।

इस मौके पर सर्वआदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,युवा प्रभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनोद नागवंशी,दीनू नेताम,युवा प्रभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश धु्रव,विश्राम दाउ जी,संपत कंवर,विष्णु दाउ,घांसीराम दाउ,मनोहर कंवर,कमल राम कंवर,डायमंड सिंह कंवर,जैपाल सिंह मरकाम,राधेलाल नेताम,गोपीचंद नेताम,जनक राम नेताम,भीखम नेताम,डाॅ.ए.आर.ठाकुर,डाॅ.आंनद राम ठाकुर,उदय नेताम,एच आर ध्रुव,रोशन लाल देव,अशोक नेताम,कृष्णा नेताम,संतराम छैदेहा,पूरन पदाम,ज्ञानीराम मरकाम,मानसिंह नेताम,सुदर्शन ठाकुर,गोपी चंद,रिखीराम उईके,श्यामलाल नेताम,रामेश्वर मरकाम,घनश्याम ध्रुव,सविता नेताम,शिला नेताम,देवानंद नेताम सहित बड़ी संख्या सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed