रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021: फाइनल में पहुंची श्रीलंका लीजेंड्स,रविवार को भारत से होगा मुकाबला
रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल में शुक्रवार को श्रीलंका लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत लीजेंड्स से श्रीलंका लीजेंड्स का मुकाबला होगा। राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स की सधी हुई गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 125 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका लीजेंड्स ने 17.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 129 बनाकर मैच जीता।