December 23, 2024

Viral: ट्रक में इस तरह खुफिया स्टोरेज बनाकर ले जा रहे थे शराब, वीडियो देख लोग रह गए दंग

0
Viral-ट्रक-में-इस-तरह-खुफिया-स्टोरेज-बनाकर-ले-जा

भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| आपने अक्सर तस्करी के कई अजीबोगरीब कारनामों के बारे में पढ़ा और सुना होगा. जो लोग इस काले धंधे से जुड़े होते हैं उन्हें बहुत तगड़ा वाला जुगाड़ लगाना पड़ता है. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जुगाड़ टेक्नोलॉजी की ये कला जिसने भी देखी वह हैरान रह गया.

देखें वीडियो:

https://youtu.be/T2z08BWOp8k

इंटरनेट की दुनिया में आनंद महिंद्रा मजेदार और दिलचस्प वीडियो शेयर करने के लिए काफी मशहूर हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो लोगों को काफी पंसद आते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

https://youtu.be/bD3ZOCb3oCw

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ अधिकारी एक पिकअप ट्रक की जांच कर रहे हैं. ऐसे में उनमे से एक शख्स नंबर प्लेट को खोलकर उस हिस्से को अपनी तरफ खींचता है. इस दौरान सबके सामने एक खुफिया स्टोरेज निकलकर सामने आता है. जिसमें शराब की ढेर सारी बोतलों को बड़े ही सिस्टेमैटिक तरीके रखा गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट्स के जरिए अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.

https://youtu.be/T2z08BWOp8k

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मजेदार वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को शेयर किया और लिखा कि शैतानी दिमाग! Paylod शब्द को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 हजार से अधिक व्यूज और करीब 4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.

https://twitter.com/anandmahindra/status/1372801084612169731?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1372801084612169731%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2Fviral-E0A49FE0A58DE0A4B0E0A495-E0A4AEE0A587E0A482-E0A487E0A4B8-E0A4A4E0A4B0E0A4B9-E0A496E0A581E0A4ABE0A4BFE0A4AFE0A4BE-E0A4B8E0A58D%2F

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed