Viral: ट्रक में इस तरह खुफिया स्टोरेज बनाकर ले जा रहे थे शराब, वीडियो देख लोग रह गए दंग
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| आपने अक्सर तस्करी के कई अजीबोगरीब कारनामों के बारे में पढ़ा और सुना होगा. जो लोग इस काले धंधे से जुड़े होते हैं उन्हें बहुत तगड़ा वाला जुगाड़ लगाना पड़ता है. ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जुगाड़ टेक्नोलॉजी की ये कला जिसने भी देखी वह हैरान रह गया.
देखें वीडियो:
इंटरनेट की दुनिया में आनंद महिंद्रा मजेदार और दिलचस्प वीडियो शेयर करने के लिए काफी मशहूर हैं. उनके द्वारा शेयर किए गए वीडियो लोगों को काफी पंसद आते हैं. इसी कड़ी में इन दिनों उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ अधिकारी एक पिकअप ट्रक की जांच कर रहे हैं. ऐसे में उनमे से एक शख्स नंबर प्लेट को खोलकर उस हिस्से को अपनी तरफ खींचता है. इस दौरान सबके सामने एक खुफिया स्टोरेज निकलकर सामने आता है. जिसमें शराब की ढेर सारी बोतलों को बड़े ही सिस्टेमैटिक तरीके रखा गया है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कमेंट्स के जरिए अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मजेदार वीडियो को आनंद महिंद्रा ने शुक्रवार को शेयर किया और लिखा कि शैतानी दिमाग! Paylod शब्द को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 60 हजार से अधिक व्यूज और करीब 4 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
https://twitter.com/anandmahindra/status/1372801084612169731?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1372801084612169731%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2Fviral-E0A49FE0A58DE0A4B0E0A495-E0A4AEE0A587E0A482-E0A487E0A4B8-E0A4A4E0A4B0E0A4B9-E0A496E0A581E0A4ABE0A4BFE0A4AFE0A4BE-E0A4B8E0A58D%2F