December 24, 2024

भांजे कृष्णा को लेकर भड़के गोविंदा, कहा- मां कहती थी नेकी कर और दरिया में डाल…. वही कर रहा हूं….

0
images

मुंबई| बॉलीवुड के दिग्गज ऐक्टर गोविंदा अपने कमीडियन भांजे कृष्णा अभिषेक पर एक बार फिर बरस पड़े हैं। गोविंदा का कहना है कि कृष्णा पब्लिक में उनकी इज्जत खराब कर रहे हैं और कोई है जो उन्हें यह सब करने के लिए भड़का रहा है। गोविंदा कहते हैं, मैं शायद सबसे ज्यादा गलत इंसान हूं, इसलिए इसे ऐसा ही रहने दिया जाए।

मेरी मां जो अब इस दुनिया में नहीं है, वह हमेशा कहती थीं नेकी कर दरिया में डाल। मैं भी यही करना चाहता हूं। आपको बतादें कि बीते कुछ समय से मामा-भांजे के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं। कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो पर भी दोनों ने एक साथ स्टेज शेयर करने से इनकार कर दिया था। एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा, कृष्णा एक अच्छा लड़का है, लेकिन वह किसी की बातों में आ गया है। कोई है जो उसे मेरे खिलाफ भड़का रहा है।

मुझे कई बार ऐसा लगता है कि कृष्णा के करियर को सपोर्ट कर मैंने गलती कर दी और मुझे इसकी सजा मिल रही है। गोविंदा ने इंटरव्यू में आगे कहा, मुझे सच में नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रहा है। वह न सिर्फ मेरा मजाक बनाता है, बल्कि ऐसा कर के वह पब्लिक में मेरी इमेज खराब कर रहा है। इसके पीछे किसी और का दिमाग है, जो उससे यह सब करवा रहा है। मैं खुद भी नेपोटिज्म का शिकार रहा हूं और इस पर बहस शुरू होने के बाद ही मुझे काम मिलना बंद हो गया है।

गोविंदा ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा, मैं खुद को नेपोटिज्म से पीड़ित मानता हूं। मैं अमिताभ बच्चन का भी संघर्ष देखा है। वह स्टेज पर आते थे और इंडस्ट्री के लोग वहां से चले जाते थे। मुझे नहीं पता कि मुझे शायद इस बात की ही सजा मिल रही है कि मैंने अपने भांजे की करियर बनाने में मदद की। उन्होंने उसे तो बरी कर दिया, लेकिन मुझे पकड़ लिया। बीते साल की ही बात है। गोविंदा ने एक बयान जारी कर कृष्णा अभिषेक की कही कुछ बातों को मानहानि बताया था।

तब गोविंदा ने कहा था, मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मुझे यह बातें सार्वजनिक तौर पर कहनी पड़ रही है। लेकिन अब समय आ गया है कि सच को सभी के साथ शेयर किया जाए। मैंने अपने भांजे के बारे में कई रिपोर्ट्स पढ़ीं, जिसमें यह था कि वह किसी टीवी शो में सिर्फ इसलिए परफॉर्म नहीं कर सका कि उस एपिसोड में मैं भी था। उसने इसको लेकर हमारे रिश्ते पर कई बातें कही हैं। मुझे लगता है कि कृष्णा की बातें मेरे सम्मान को ठेस पहुंचा रही हैं। साथ ही उसकी बातें आधारहीन हैं।

गोविंदा यह भी कह चुके हैं कि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह उनके खिलाफ मीडिया में कई तरह की बातें कर चुकी हैं। गोविंदा ने बीते साल अपने बयान में इसका जिक्र करते हुए कहा था, मैं यही कहना चाहूंगा कि यह सब सुनने के बाद मैं उन लोगों से दूरी ही बनाकर रखना चाहूंगा जो मुझे पसंद नहीं करते। मैं चाहता हूं कि वह भी ऐसा ही करें। हर परिवार में कुछ नाराजगी और परेशानियां होती हैं, लेकिन इसके बारे में मीडिया में बात करना हानि पहुंचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed