छत्तीसगढ़ के शिक्षको एवं कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने नवीन शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
रायपुर। नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री को मांग पत्र के माध्यम से प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए व स्कूली बच्चे को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षको एवं कर्मचारियों की कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु जल्दी ही शासन स्तर पर निर्देश जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा है।
प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने भरोसा जताया है, कि स्कूली बच्चों की कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए राज्य सरकार नवीन शिक्षक संघ छ. ग.के मांग पर जल्दी ही निर्णय कर प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षको एवं कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने हेतु निर्देश जारी करेंगे।