9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएँ होंगी ऑनलाइन, लेकिन… इन छात्रों को देना पड़ सकता है ऑफलाइन परीक्षा
रायपुर। कोरोना कि दूसरी लहर पूरे देश मे चल रहा है,वही कोरोना कि वजह से देश कि सिस्टम गड़बड़ाने लगी, है|कोरोना का बुरा प्रभाव पढ़ने वाले बच्चों पर भी पड़ा है,बता दे संक्रमण के भयावह रूप से छत्तीसगढ़ में बच्चों के लिए जरूरी फैसला लिया गया है.
संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतते हुए रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने नौंवी और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराने का आदेश दिया है. जिन छात्रों के पास ऑनलाइन परीक्षा के लिए इंटरनेट और स्मार्टफोन जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं उन्हें ऑफलाइन परीक्षा के विकल्प दिए गए हैं.
गौरतलब है,कि शिक्षा अधिकारियों के अनुसार, नौंवी और 11वीं की परीक्षा तिथियां 20 मार्च तक घोषित की जा सकती हैं|जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के अधिकारी अभी तक ऑनलाइन परीक्षा कराने से पीछे हट रहे थे. उनका कहना था कि उनका कहना था कि दूर-दराज के गांवों में अधिकतर बच्चों के पैरेंट्स के पास मोबाइल फोन नहीं है.
साथ ही वहां पर नेटवर्क की भी समस्या बनी रहती है. इसलिए ऑनलाइन परीक्षा कराना संभव नहीं है. लेकिन मार्च के शुरुआती दिनों से अचानक ही कोरोना के केस बढ़ गए हैं. इस वजह से अब स्कूल में परीक्षाएं आयोजित करना जोखिम भरा हो गया है|स्पष्ट नहीं हुआ है क्योंकि ये आदेश केवल रायपुर जिले के लिए ही जारी किया गया है|बिगड़ते हालात को देखते हुये फैसले को अम्ल भी किया जा सकता है|