VIDEO: उर्वशी रौतेला डांस के बीच उतारने लगीं कपड़े… सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
मुम्बई। उर्वशी रौतेला फिल्मों में बिजी होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं। इसी बीच उर्वशी रौतेला ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसपर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो में उर्वशी संग रैपर हनी सिंह भी नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो की सबसे मजेदार बात ये हैं कि वीडियो में उर्वशी हनी सिंह के गाने पर स्ट्रिप डांस करते दिख रही हैं। तभी डांस करते-करते उर्वशी रौतेला इतने जोश में आ जाती हैं कि वह पब्लिक के बीच में अपना जैकेट निकाल कर फेंक दी हैं। ऐक्ट्रेस की इस हरकत को देखकर हनी सिंह कहते हैं कि अब मैं क्या फेंकूं? । इन दोनों का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है।
बनेगा ‘लव डोज’ गाने का पार्ट 2′
उर्वशी रौतेला ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरा पहला अब तक का सबसे सेक्सी स्ट्रिपटीज , लेजंडरी यो यो हनी सिंह ने हमारे आइकॉनिक गाने लव डोज से स्टेज पर आग लगा दी। लव डोज का पार्ट 2 आनेवाला है।’ उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो के जरिए हनी सिंह के फेमस गाने ‘लव डोज’ के पार्ट 2 के बारे में जानकारी दी है।
उर्वशी की आने वाली फिल्में
अब उर्वशी के काम की बात करें तो उर्वशी रौतेला का हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘इक लड़की भीगी भागी सी’ रिलीज हुआ था। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं इन दिनों उर्वशी रौतेला मोहन भारद्वाज की ‘ब्लैक रोज’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की कहानी मशहूर साहित्यकार शेक्सपियर के नाटक ‘द मर्चेंट ऑफ वेनिस’ पर आधारित है