VIDEO: सर्व आदिवासी समाज ने किया चक्काजाम, राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
संवाददाता-मिथुन मण्डल
पखांजुर। मामला कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा ब्लॉक का है जहाँ सर्व आदिवासी समाज द्वरा करकाघाट एवं तुमिड़घाट में लगे bsf कैम्प को हटाने की मांग को लेकर पिछले 3 महीने पहले पखांजुर में धरना प्रदर्शन किया गया था।
देखें वीडियो:
जिसमे 6 दिनों तक लगातार धरना प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन द्वरा 1 महीने का समय लिया गया था एवं आवशासन दिया गया था कि सरकार बिचार बिमश कर फैसला करेगी परन्तु 3 महीने बीत जाने के बाद भी आज तक बीएसएफ कैम्प को हटाया नही गया जिससे चलते नाराज आदिवासी समाज ने आज पुनः बड़गांव थाना क्षेत्र के मुख्यमार्ग पर 1 घंटे तक चक्काजाम कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा !
आदिवासी समाज का मानना है जहाँ बीएसएफ कैम्प खोला गया है वो स्थल देव् स्थल है ,देवी देवता उस स्थान में रहते है। बिना ग्रामसभा के जानकारी के उस स्थान पर बीएसएफ कैम्प बैठाया गया है। सरकारी हमारी भवनाओं के साथ खेल रही है!
बाईट- शेखर मिश्रा【तहसीलदार पखांजुर】
बाईट- सियाराम पुड़ो 【सर्व आदिवासी समाज कोयलीबेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष】