14 मार्च की से बढेगा बस किराया? देखें कितना देना पड़ेगा किराया
पटना| बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने पर बसों के यात्री किराया को बढ़ाने का निर्णय लिया है। आगामी 14 मार्च की मध्य रात्रि से बसों की यात्रा लगभग 20 फीसदी महंगी होगी। इसके लिए फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष उदयशंकर प्रसाद सिंह और जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा गुरुवार को संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किराये की घोषणा की है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया है कि डीजल, टायर, मोटर पार्टस, इंश्योंरेंस, रोड टैक्स, टॉल प्लाजा, बैट्री एवं अन्य सामान के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। साथ ही खलासी-कंडक्टर व ड्राइवर को भी पहले से अधिक मेहनताना दिया जा रहा है। इन्हीं कारणों से फेडरेशन ने यात्री किराया बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे पहले 28 फरवरी को फेडरेशन बस ऑनरों के साथ बैठक की थी।
कहां से कहां तक नन एसी एसी स्लीपर
मुजफ्फरपुर से पटना 130 150 00
मुजफ्फरपुर से हाजीपुर 100 130 00
मुजफ्फरपुर से दरभंगा 100 120 00
मुजफ्फरपुर से शिवहर भाया मीनापुर 85 105 00
मुजफ्फरपुर से शिवहर भाया बेलसंड 100 120 00
मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर 100 120 00
मुजफ्फरपुर से बेगूसराय 165 190 00
समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर 100 120 00
मुजफ्फरपुर से बरुराज 55 65 00
मुजफ्फरपुर से बेगुसराय 165 190 00
मुजफ्फरपुर से सीवान 240 265 00
मुजफ्फरपुर से गोपलगंज भाया साहेबगंज 200 220 00
मुजफ्फरपुर से थावे भाया पिपराकोठी 230 250 00
मुजफ्फरपुर से मोतिहारी 120 140 00
मुजफ्फरपुर से बेतिया 190 230 00