VIDEO: 420 के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, लियाकत अली ने पुलिस और पुलिस अधीक्षक दीपक झा का किया धन्यवाद
संवाददाता : विजय पचौरी
बस्तर। बस्तर में पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश में बस्तर पुलिस कर रही बेहतरीन काम 2 साल में रकम दुगनी करके लोगों को ठगी करने वाले विशाल सिंह को दो साल बाद दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है।
देखें वीडियो:
विशाल सिंह सिक्योर लाइफ कंपनी नई दिल्ली के फार्म के नाम पर रकम जमा करने पर दो वर्षों में डबल हो जाएगा कहकर आठ लाख बीस हजार रुपये ठगी किए थे लियाकत अली के परिवार ने इसकी शिकायत दर्ज कोतवाली में करवाई थी।
पुलिस तुरंत हरकत में आई और कोतवाली टीआई ऐमन साहू ने टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई और एक टीम भेजकर आरोपी को दुर्ग भिलाई से गिरफ्तार किया गया। एक परिवार लियाकत अली का भी है जहां इस व्यक्ति का आना जाना था और एक दो बार रकम दुगनी करके इस परिवार को दी अब इस आरोपी को लियाकत अली के परिवार से मोटी रकम लूटनी थी और हुआ भी यही लियाकत अली के बच्चों से इस आरोपी ने रकम दोगुनी करने के नाम पर 6 लाख रुपये ले लिए और फरार हो गया।
लियाकत अली ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक दीपक झा से की दीपक झा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। लियाकत अली ने खुशी जाहिर करते हुए बस्तर पुलिस और पुलिस अधीक्षक दीपक झा का धन्यवाद किया है, और उनके गए हुए पैसे जल्द मिल जाए इसकी गुहार भी लगाई है पुलिस ने आरोपी विशाल सिंह को धारा 420 120 कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है
बाइट: लियाकत अली