CRPF के ASI ने खुद को मारी गोली, गोली चलने के आवाज से गादीरास कैम्प में मचा हड़कंप
सुकमा – CRPF के ASI ने आज खुद को गोली मार ली । ASI का नाम शिवानंद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद ASI शिवानंद की मौके पर ही मौत हो गयी है। घटना गादीराज थाना क्षेत्र के CRPF कैंप की है, जहां ASI शिवानंद की भी तैनाती थी, आज सुबह कैंप में अचानक से गोली चलने की आवाज सुनायी पड़ी।फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव को ASI के पैतृक घर में भेजने की तैयारी चल रही है। आपको बता दे के एएसआई ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी है। गोली मारने का कारण अब तक पता नही चला है । हालांकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।