हाइवे पेट्रोलिंग वाहन पहुँचा सूरजपुर,एसपी ने वाहन में रखे इक्यूपमेंट का लिया जायजा
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले में अब हाईवे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल ही घटना स्थल पर पहुंचेगी और पीड़ितों को 108 वाहन या हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल तक पहुंचाएगी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 15 वाहनों में से 01 वाहन सूरजपुर जिले के लिए आबंटित था। वहीं हाईवे वाहन के सूरजपुर में पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने हाईवे वाहन में रखे गए इक्यूपमेंट का जायजा लिया एवं इसके संचालन की जिम्मेदारी यातायात प्रभारी को सौंपी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हाईवे वाहन जयनगर थाने के पास तैनात रहेगा, वाहन जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट है ।
हाईवे वाहन में 01 एएसआई, 02 प्रधान आरक्षक, 04 आरक्षक एवं 02 आरक्षक चालक की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 घंटे सातों दिन 1-4 का पुलिस बल सदैव इसमें मुस्तैदी से तैनात रहेंगे हाइवे पेट्रोलिंग वाहन सभी अति आधुनिक एवं तकनीकी संसाधनों से लैस हैं ज़िसका मुख्य उद्देश्य यह है कि नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना….साथ ही सड़क दुर्घटना पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सके। ऐसी व्यवस्था दुरुस्थ करना होगा।