December 23, 2024

खूबसूरत एंकर ने शेयर की छोले भटूरे खाते हुए तस्वीर, तो लोगों ने लिए मजे… कहा- Chloe खा रही हैं Chole

0
EwQDrbWVIAQ0DmY

द भूपेश एक्सप्रेस। इंडियन फूड के दीवाने दुनियाभर में फैले हुए हैं. यहां तरह-तरह के फ्लेवर से भरे, मसालेदार खानों के शौकीन भारतीय से लेकर इंटरनेशनल सेलिब्रिटी तक हैं. एक तरफ सितारे जहां अपनी डाइटिंग और वर्कआउट रूटीन के चलते तले-भुने और मसालेदार खाने से परहेज करते हैं वहीं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एंकर क्लॉय अमांडा बेली (Chloe-Amanda Bailey) छोले भटूरे खा रही हैं.

क्लॉय अमांडा बेली चैनल 9 की स्पोर्ट्स एंकर हैं. उन्हें भारत से बहुत प्यार है, वो यहां आकर छोले भटूरे खाना चाहती थी. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर छोले भटूरे खाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. फिटनेस फ्रीक अमांडा को इस तरह हैवी कैलोरी वाला ये इंडियन फूड खाते देखकर लोग हैरान है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘आइकॉनिक (अगर आप जानते हैं तो आप जानते हैं)’.

सोशल मीडिया पर क्लॉय की ये तस्वीर तुरंत वायरल हो गयी. लोग ये फोटो देखकर तरह तरह के मीम्स और जोक्स शेयर कर रहे हैं. कई यूजर्स इस पर अपने मजेदार कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि क्लॉय छोले भटूरे इसलिए खाना चाहती हैं क्योंकि ये विराट कोहली का फेवरेट फूड है. वो इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की जबरदस्त फैन हैं. अमांडा चाहती थीं कि विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ऑस्ट्रेलिया में ही बच्चे को जन्म दें ताकि वो भविष्य में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *