राजधानी में 2 करोड़ रुपए की लकड़ी जब्त : बेशकीमती खैर लकड़ी की तस्करी को पुलिस ने किया नाकाम, अन्य राज्यों से हों कर हिमाचल प्रदेश भेजने की तैयारी में जुटे थे तस्करी
रायपुर। रायपुर में बेशकीमती खैर लकड़ी की तस्करी कर अन्य राज्य ले जा रहे कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का हैं।
बता दें, जब्त कंटेनर में खैर की लकड़ी भरकर उड़ीसा से हिमाचल प्रदेश ले जाया जा रहा था। वन विभाग को मिली सूचना के बाद देर रात सायबर सेल की टीम ने रिंगरोड 3 पर कंटेनर को ड्राइवर के साथ धर दबोचा।बताया जा रहा है जब्त खैर की लकड़ी की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए हैं।
वनविभाग और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में पंजाब के पटियाला निवासी, कंटेनर ड्राइवर कृष्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ड्राइवर
फिलहाल भारतीय वन अधिनियम की धारा 40 और 41 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस आज देर शाम तक पुरे मामले का खुलासा कर सकती है।