December 23, 2024

लड़की का 4 लड़को के साथ चल रहा था अफेयर… तभी बॉयफ्रेंड ने लड़की के पिता को किया मैसेज, और….

0
images (3)

अहमदाबाद| गुजरात के अहमदाबाद से एक अजब मामला सामने आया. 20 साल की एक लड़की के पिता को एक लड़के की ओर से कुछ मैसेज, फोन रिकॉर्डिंग और चैटिंग के स्क्रीन शॉट्स मिले. इनसे पता चलता था कि लड़की एक ही वक्त पर चार बॉय फ्रेंड के साथ संपर्क बनाए हुए है. जिस लड़के ने लड़की के पिता को ये सब भेजा, वो खुद भी लड़की के चार बॉय फ्रेंड में शामिल था.

बेटी की ये हकीकत जानकर पिता के पैरों तले जमीन निकल गई. किसी बाहर वाले से इसका जिक्र भी नहीं कर सकते थे, क्योंकि बेटी के भविष्य की फिक्र थी. ना हीं बेटी से इस डर से कुछ कह पा रहे थे कि कहीं वो घर छोड़ कर नहीं चली जाए. पिता ने फिर बहुत सोच विचार कर पुलिस की काउंसलिंग सर्विस से संपर्क करने का फैसला किया.

महिलाओं के लिए ‘अभयम्’ नाम से चलने वाली इस काउंसलिंग सर्विस का हेल्पलाइन नंबर 181 है. पिता ने इसी नंबर पर सारी परेशानी बताते हुए मदद मांगी. अभयम् की टीम इनके घर पहुंची तो लड़की ने पहले उससे बात करने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की को उसकी लड़कों से बातचीत का सारा रिकॉर्ड पिता के जरिए दिखाया गया.

इसके बाद लड़की ने माना कि वो चार लड़कों के संपर्क में है. काउंसलिंग सर्विस टीम की महिला अधिकारियों ने बड़े प्यार से लड़की को विश्वास में लेकर समझाना शुरू किया. काउसंलिंग के दौरान लड़की की उसके एक बॉय फ्रेंड के साथ बात भी कराई गई. पता चला कि ये लड़का इस लड़की के संपर्क में रहने के बावजूद शादी किसी और लड़की से करने जा रहा था. अभयम् टीम के समझाने का लड़की पर असर हुआ और उसने सभी लड़कों के नंबर, फोटो और सारा रिकॉर्ड अपने पास से डिलीट करने को तैयार हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed