December 23, 2024

पहचान कौन? देश के जाने-माने नेता के बचपन की तस्वीर वायरल, अच्छे-अच्छे लोग फोटो देख खा गए धोखा

0
देश-के-जाने-माने-नेता-के-बचपन-की-तस्वीर-वायरल-अच्छे-अच्छे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ‘Safia Abdullah Khan’नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. आप में से कुछ लोग इन्हें जानते होंगे, तो कुछ को इनके बारे में जानकारी नहीं होगी. तो चलिए आपको ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए इस तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

जानें कौन हैं इस तस्वीर में?.

सोशल मीडिया पर कभी किसी तस्वीर की चर्चा होती है, तो कभी कोई वीडियो वायरल हो जाता है. इनमें कुछ चीजें लोगों को हंसाती है, तो कुछ हैरान भी करती है. इतना ही नहीं कुछ चीजों को समझने के लिए काफी दिमाग भी खर्च करना पड़ता है. इसके बावजूद सही जवाब नहीं मिल पाता. एक ऐसी ही तस्वीर अचानक वायरल हो गई है, जिसने अच्छे-अच्छों को पसीने छुड़ा दिए. ये तस्वीर है देश के जाने-माने नेता और एक पूर्व मुख्यमंत्री की, जिसे उनकी बहन ने ट्विटर पर शेयर किया है. तो आइए, जानते हैं ये तस्वीर किसकी है और किसने शेयर की है…

पुरानी यादों को ताजा करना हर किसी को अच्छा लगता है. कई बार लोग उन यादों को ताजा करके या तो खुशी होते हैं या कई बार गमगीन भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ‘Safia Abdullah Khan’नाम के यूजर ने इस तस्वीर को शेयर किया है. आप में से कुछ लोग इन्हें जानते होंगे, तो कुछ को इनके बारे में जानकारी नहीं होगी. तो चलिए आपको ज्यादा इंतजार ना करवाते हुए इस तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं. साफिया अब्दुल्ला खान जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. 10 मार्च को उमर अब्दुल्ला का जन्मदिन होता है. इसी मौके पर साफिय ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए इस तस्वीर को शेयर किया और उमर अब्दुल्ला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह तस्वीर किसकी है.

ट्वीटर लिंक:

https://twitter.com/safiakhan71/status/1369503691544227845?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1369503691544227845%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnewsinc.in%2FE0A4A6E0A587E0A4B6-E0A495E0A587-E0A49CE0A4BEE0A4A8E0A587-E0A4AEE0A4BEE0A4A8E0A587-E0A4A8E0A587E0A4A4E0A4BE-E0A495E0A587-E0A4ACE0A49A%2F

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. एक ओर लोग जहां इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उमर अब्दुल्ला को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed