VIDEO: ईट भट्ठे में बड़ा हादसा, भट्ठे में दबने से 3 साल के मासूम और एक महिला की मौत, वहीं एक गंभीर रूप से घायल… जाँच में जुटी पुलिस
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के मारो चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पुटपूरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं ।जहां पर ईंट भट्ठे के पास खेल रहे 3 साल की मासूम और एक भट्ठे में काम करने वाली एक मजदूर महिला की मौत ईंट में दब कर जलने से हो गई।
देखें वीडियो:
दरअसल, हादसा उस वक्त हुआ जब ईट भट्टे के पास 3 साल का मासूम प्रीतम प्रजापति खेल रहा था वही पास में मृतक महिला मजदूर ललिता ध्रुव 32 साल काम कर रही थी । तभी अचानक से ही ईट का भट्टा ढह गया जिससे मासूम दब गया।
उनकी चीख-पुकार सुनकर महिला उसे बचाने दौड़े मगर वह भी ईंट भट्ठे की चपेट में आ गया और दबकर दोनो जल गए । जिससे 3 साल की मासूम के साथ महिला मजदूर की भी मौत हो गई । वही ईट भट्टे का मालिक भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बाईट 1 : राजमडी पांडेय ( ईंट भट्ठा मालिक )
बाईट 2 : कश्यप ( चौकी प्रभारी )