छत्तीसगढ़ बजट 2021: CM बघेल ने सदन में प्रस्तुत किया बजट, देखिए बजट के मुख्य 45 प्रावधान
रायपुर। मुख्यमंत्री बघेल ने सदन में बजट प्रस्तुत करते समय कहा कि हम केवल शहर बनाने में नहीं बल्कि शहर बचाने में भी विश्वास रखते हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी में नवा रायपुर को कांक्रीट के जंगल से बदलकर एक जीवंत आबाद शहर के रूप में बसाने के लिए हमारी सरकार बहुत तेजी से प्रयास कर रही है।
नवा रायपुर की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2021-22 के बजट में 355 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
बजट के मुख्य प्रावधान: