13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म,छह आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों में 5 नाबालिग
दुर्ग – जिले में फिर एक गैंगरेप का मामला सामने आया है। 2 दिन पूर्व 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी छह आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियों में 5 नाबालिग है । एडीशनल एसपी रोहित झा ने बताया कि पीड़िता व परिजनों के साथ पहुंचकर थाने में शिकायत की थी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब वह नहाने नहर जा रही थी उस दौरान नेवई बस्ती के नाबालिग आरोपी के द्वारा घर पर झाड़ू मारने के लिए 25 फरवरी को बुलाया इस दौरान आरोपी नाबालिग के साथ अन्य 5 लोगो पहले से घर पर मौजूद थे पीड़िता के पहुंचते ही सामूहिक रूप से आरोपियों के द्वारा उसके साथ बार बार से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।
इस घटना के बाद पीड़िता गुमसुम अपने घर चली गई थी। मजदूरी कर वापस देर रात्रि लौटे अपने माता पिता को भी वह घटना के संबंध में नहीं बता सकी। दूसरे दिन 26 फरवरी को भी रोज की तरह पीड़िता के परिजन काम पर चले गए। काम से लौटने पर किशोरी के द्वारा किसी प्रकार आप बीती त्रासदी से माता-पिता को अवगत कराया। माता पिता को जानकारी होने पर परिजन ,परिचितों को साथ लेकर नेवई थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। नेवई पुलिस के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के सभी 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 342,376 डीए,506,पॉस्को एक्ट 5 जी ,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो में पांच आरोपी नाबालिक है। जिनकी उम्र 13, 14, 15 एवं 16 साल के करीब है। जबकि एक बालिक आरोपी में राजकुमार यादव 32 वर्ष भी नेवई बस्ती का ही रहने वाला है।