December 23, 2024

बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत से मौके पर दो की मौत, तीन घायल

0
IMG-20210224-WA0009

संवाददाता – कामिनी साहू


छुरिया – नेशनल हाईवे 53 में चाबुकनाला के पास बोलेरो और ट्रक में जबरदस्त आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो  सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।बागनदी थाना से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को मध्य रात्रि 12:30 बजे के करीब बागनदी  से चिचोला की ओर जा रही बोलेरो क्रमांक सीजी 08 एबी 9980 और रायपुर से नागपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक एम एच18 बीए 0204 की चाबुकनाला के पास नेशनल हाईवे में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो वाहन में सवार दिलीप कंवर पिता गणपत कंवर उम्र 35 वर्ष निवासी बेलगांव डोंगरगढ़ और राम प्रसाद पिता धरमु कंवर उम्र 50 वर्ष निवासी आसरा डोंगरगांव की मौत हो गई वहीं अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें डायल 112 और अशोका हाईवे की वाहन से छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है

बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार लोग मिस्त्री का कार्य करते हैं जो बागनदी से चिचोला की ओर विपरीत दिशा से जा रहे थे इसी बीच चाबुकनाला के पास लापरवाह भारी वाहन चालक ने बोलेरो को जोरदार ठोकर मार दी जिसमें 2 लोगों की जान चली गई मृतकों के शव को अशोका हाईवे की एंबुलेंस से छुरिया सीएससी भिजवाया गया है पीएम के बाद परिजनों को शव सौंपा गया है बागनदी थाना मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed