December 23, 2024

युवा जनता कांग्रेस ने साइकिल व बाइक में रैली निकाली, पेट्रोल डीजल और गैस के बढते कीमत को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कलेक्टोरेट पहुचकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0
IMG-20210219-WA0015

संवाददाता – कामिनी साहू

राजनांदगांव –  जिला युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) जिला अध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में पेट्रोल डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि के चलते केंद्र सरकार के विरोध में निकाली साइकिल व बाइक रैली तथा जिलाधीश के नाम सौपा ज्ञापन। जिलाअध्यक्ष शमसुल आलम ने कहा कि आम आदमी जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं ,उनके लिए रोजमर्रा की ज़िंदगी  बसर करना दूभर हो गया है कुछ लोग आत्महत्या तक कर चुके हैं और आम आदमी का जीवन पेट्रोल व डीजल तथा गैस के मूल्य बढ़ने से चरमरा गया है

देश आर्थिक मंदी से जूझ ही रहा है   यदि ऐसा चलता रहा तो देश की आर्थिक स्थिति  गर्त में न चले जाएं इसलिए इस प्रदर्शन के माध्यम से ज़िलाधीश के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तक  बात पहुंचाने के लिए कहा है साथ ही साथ वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों को दोषी ठहराया है।जिलाउपाध्यक्ष बिलाल सोलिन खान ने कहा कि किसान विरोधी काले कानून वापस लिए जाएं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ उपाध्यक्ष बिलाल सोलिन खान,अनीस खान,विधान सभा अध्यक्ष संतोष सहारे ,अनिल सिन्हा, प्रवीण यादव,कन्हैया खरे,मोजेश यादव, लक्की साहू,संदीप मंडले ,खूबचंद यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed