December 23, 2024

EXCLUSIVE VIDEO: राजधानी के शिक्षा निदेशक का वायरल हुआ वीडियो, ‘जिस प्रश्न का उत्तर नहीं जानते… तो कुछ भी लिख दें, नंबर मिलेंगे’… इस वीडियो से देश की शिक्षा पद्धति पर उठे सवाल

0
IMG_20210219_173517

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उदित प्रकाश राय विवादों में घिर गए।

https://youtu.be/ieziH9YYjjM

वीडियो में शिक्षा निदेशक उदित प्रकाश राय दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से एग्जाम के दौरान ‘किसी भी तरह से आंसर शीट भरने’ के लिए कह रहे हैं.

दरअसल, इस वीडियो में शिक्षा निदेशक ने कहा, “यदि आप आंसर नहीं जानते हैं, तो कुछ भी लिख दें. लेकिन आंसर शीट को खाली न छोड़ें, चाहे तो प्रश्नों को कॉपी करके लिख दें. हमने आपके टीचर्स से बात की है और उन्होंने कहा है कि वे आपको मार्क्स देंगे, बशर्ते कि आपने आंसर शीट में कुछ लिखा हो।” उन्होंने आगे कहा कि हमने CBSE से कहा है कि यदि कोई बच्चा कुछ लिखता है, तो उसे मार्क किया जाना चाहिए।

वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी और कांग्रेस ने ‘आप’ सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. जबकि दिल्ली सरकार के सीनियर अधिकारियों ने कहा है कि उदित राय की टिप्पणियों को गलत संदर्भ में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed