प्रगति पथ और दलपत सागर में चल रहे निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण,31 मार्च तक प्रगति पथ का निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश,शहर में होने वाली जलभराव की समस्या से दिलाई जाएगी निजात
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – जिले के कलेक्टर रजत बंसल ने आज दंतेश्वरी मंदिर से एनएमडीसी के विश्राम गृह तक गीदम रोड में बनाए जा रहे प्रगति पथ और दलपत सागर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगति पथ का निर्माण 31 मार्च तक पूर्ण कर आवागमन बहाल करने के निर्देश दिए। प्रगति पथ में बनाए जा रहे डिवाईडर में स्ट्रीट लाईट लगाए जाने के संबंध में भी उन्होंने निर्देशित किया। मार्ग निर्माण के दौरान आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी समुचित प्रबंध के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने बारिश के दौरान शहर में होने वाली जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए जनप्रतिनिधिगण, अनुविभागीय दंडाधिकारी, नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दलपत सागर के में किए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ ही यहां दुकान, चैपाटी आदि निर्माण के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में वृक्षों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाया जाए। उन्होंने यहां पार्किंग के लिए स्थान आरक्षित रखने के साथ ही वाॅकिंग के लिए ट्रेक निर्माण एवं क्षेत्र में सुगम आवागमन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।